माँ के बिना एक साल -३

कैसे ज़िंदगी उधड़ जाती है अचानक
कैसे खो सा गया है वजूद मेरा
ले गया कोई माँ छीन के मुझसे
खुदाया पता नहीं क्या बचा मेरा

बहुत बातें अब भी है इस ज़हान में
देखने सुन लेने में लाजवाब
पता नहीं क्या हुआ है मुझे
सुनता दिखता नहीं एक भी ख़्वाब

हर कोशिश में लगा हूँ की जी सकूँ किसी तरह
फिर कुछ मुस्कुरा सकूँ बस थोड़ा ज़रा
लेकिन शायद होता नहीं किसी को मंज़ूर
हर हँसी किसी तरह आँसुओं की होती है नज़र

लोग कहते हैं समय भर देता है ज़ख़्म सभी
गहरे हों, नागवार हों जैसे भी
समझता नहीं मेरे कौनसे हैं
हर हवा से ताज़े हो उठते हैं ये फिर सभी

एक कश्ती बिना पतवार के कोई
बिना किसी किनारे सहारे के
बह रहा हूँ, ज़ख़्मी, दुखी और रूसवां
अब मिले ठहराव तो बात बने कोई

गुनाहे अज़ीम

आज फिर हुई बारिश, 
आज फिर अपने आँसू छुपाए हमने।
ज़िंदगी को हमारी लग गयी किसी की नज़र, 
आज फिर ख़ुशी के झूठे किससे सुनाए हमने।।

खुदा ने नवाज़ा है हर किसी को किसी बकशीश से, 
आज फिर इल्लतज़ा को अपनी इंतज़ार में पाया हमने।।
सोचा था के मना लेंगे दो त्योहार साथ में सभी, 
अपनी छोटी सी दुआ को बड़ी सी कतार में पाया हमने।।

हुआ होगा कोई गुनाहे-अज़ीम हमसे, 
की यूँ अपने को सासों के लिए तड़पता पाया हमने।
तुम रहो ख़ुश के है तुम्हारे पास है संसार का सबसे बड़ा तोहफ़ा, 
आज फिर अपनी आँखों को “माँ” के लिए रोता पाया हमने।।

.... दिल ने फिर आज एक तमन्ना की, आज फिर दिल को हमने समझाया।

इंतज़ार

इंतज़ार बहुत लंबा है, साँसें काफ़ी बाक़ी हैं
ज़िंदगी का पर हर दिन अब हम पर भारी है
त्योहारों का भी अब वो रंग दिखायी नहीं देता
कोशिश बहुत करता हूँ पर हार जाता हूँ
आँसू ज़्यादा बहते हैं, पहले भी ये निकल जाते थे
पर तब कभी कभी ख़ुशी के भी होते थे
ख़ैर ज़िंदगी में अभी भी थोड़े खैरखवाह बाक़ी हैं
कट जाएगी ठीक ठाक ये उम्मीद अभी भी बाक़ी है
इंतज़ार अभी काफ़ी लम्बा है साँसे अभी बाक़ी हैं।

माँ के बिना एक साल - २

माँ आपको बता दूँ, कुछ विशेष बातें पिछले साल की..

पिछले एक साल में बहुत कुछ हुआ माँ
घर की पुतायी हो गयी
अब पहले से कुछ बेहतर दिखता है
बहन के बेटा हुआ, उम्मीदों की नयी उमंग आयी
बहुत सुंदर है “चिंटू”, नन्हा सा
मैं अब वापस अमेरिका चला आया हूँ
भाई भी ठीक है वापस काम पे ध्यान देने लगा है
पिताजी ने अपने को काफ़ी संभाल लिया है
कभी कभी थोड़ी ज़िद कर लेते हैं 
पर संभल कर फिर से ठीक हो जाते हैं
और क्या बताऊँ माँ
हाँ, इस साल बारिश बड़ी हुई,
 सारे बाँधों के सभी गेट खोलने पड़े
पर अच्छा है फ़सल अच्छी होगी
हो सकता है सर्दी भी काफ़ी पड़े
मैं अब अक्सर पिताजी से बात कर लेता हूँ
पहले आपसे होती थी तो उनकी ख़बर भी मिल जाती थी
टोटो-गिनी-मिनी ठीक हैं
रोज़ सुबह उठकर आपको प्रणाम कर लेते हैं
शायद अभी समझ नहीं है उनको आपकी कमी की
बस माँ, आजकल थोड़ा कम रोता हूँ 
कभी कभी हंस भी लेता हूँ
हाँ माँ सभी थोड़े संभाल गए हैं
ज़िंदगी के साथ चलने लगे हैं
बस कभी कभी आपकी बहुत याद आती है
इसीलिए सोचा आपको बता दूँ।

माँ के बिना एक साल

कहते हैं मन कि पुकार सुनकर तो गोविंद भी चले आते हैं,
फिर पुकारते पुकारते साल बीत चला माँ क्यूँ नहीं आती।
कहीं बात सत्य तो नहीं, माँ गोविंद से भी बड़ी है?
और अगर सत्य है तो फिर गोविंद ने माँ छीनी कैसे?

सवाल और सवालों के जवाब, मिलेंगे नहीं बस शून्य है
ताकते हुए बीत गया है उस शून्य को पूरा साल
हाँ माँ को गए एक साल हो गया है,
हाँ माँ को पुकारते एक साल हो गया है।

ना आँसू रुके हैं अभी और ना ही सिसकियाँ ही रुकी हैं
बात बे बात बस बह चलते हैं ये, 
ना जगह देखते हैं ना नज़रा, बड़े अजीब हैं
कल की ही बात है, कोई बोला माँ आयी हैं, और ये बह चले

इसकी माँ आयीं, उसकी भी आयीं, 
हिन्दी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी सबकी आयीं
जेठ लगा है अमेरिका में, ऐसे में माँ आती हैं कहा किसी ने
मैंने बस अपने आँसुओ को रोका क्यूँकि मेरी नहीं आएगी अब।

बैठा हूँ इंतेज़ार में, बोलेंगे जहाज़ में चढ़ने का समय हुआ है
समुन्दर पार करके आऊँगा उसी जगह वापस
माँ ने छोड़ा था जिस चरमण्यवती के तट पर वहाँ वापस,
देखूँगा शायद माँ वहीं हो,ना होगी पता है पर अगर हुई तो?

एक ख़याल

हर बार कुछ थोड़ा सा रह जाता हूँ
कोशिश करता हूँ समेट लेने की
फिर भी छूट जाता है मेरा कुछ तेरे कुछ के साथ
मिल जाता है एक बने रहने के लिए
ना बड़ा ना छोटा कोई भेद नहीं
शायद, नहीं यक़ीनन, हमारी तक़दीरें
मिली जुली है कुछ इसी तरह
शायद मुझमे कुछ तेरा है, शायद तुझमें कुछ मेरा है।